TVS Apache RTR 310: TVS ऑटोमोबाइल कंपनी अपनी स्पोर्टी लुक बाइक के लिए जानी जाती है, जिसकी बाइक्स को लोग काफी पसंद करते है है। जनता के इसी प्यार को देखते हुए TVS मोटर्स ने अपनी लोक्रपिय बाइक Apache RTR को अपडेट कर 310CC में पेश कर दिया है। TVS Apache RTR 310 भारत में लॉन्च हुई एक नई और शक्तिशाली बाइक है। यह TVS की लोकप्रिय Apache सीरीज़ का हिस्सा है और अपनी स्पोर्टी डिज़ाइन और हाई क्वालिटी पफोर्मन्स के लिए जानी जाती है।
TVS Apache RTR 310
TVS Apache RTR 310 स्पोर्ट्स बाइक में दिए जाने फीचर्स लोगो को काफी आकर्षित करने वाली है। यह हीरो या हौंडा कंपनी की अन्य स्पोर्ट्स बाइक की तुलना में सबसे खास है क्युकी इसकी डिज़ाइन एग्रेसिव और एरोडायनामिक बॉडी है। इसके हेडलाइट्स LED हैं, और इसका टैंक मस्कुलर डिज़ाइन के साथ आता है, जो बाइक को एक स्पोर्टी और आकर्षक लुक देता है। यहाँ इसके कुछ मुख्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी जाने वाली है, चलिए जानते है इसके बारे में….
TVS Apache RTR 310 Engine And Power
टीवीएस कंपनी की इस Apache RTR 310 बाइक दिए जाने वाले इंजन की बात करे तो यह 312.2cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन के साथ आती है। जो की 9,700 RPM पर 35.6 PS की पावर और 6,650 RPM28.7 Nm का टार्क जनरेट कर सकता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जिसमें स्लिपर क्लच और ऑटो शिफ्ट असिस्ट दिया गया है। इसके अलावा, यह Apache RTR 310 बाइक 0 से 60 km/h की स्पीड सिर्फ 2.81 सेकंड में पकड़ सकती है, जो इसे एक तेज़ और पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक बनाती है।
TVS Apache RTR 310 Features
TVS Apache RTR 310 के स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करे तो आपको इस बाइक में फीचर्स के तौर पर 5 इंच का फुली डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टXonnect, क्विक शिफ्टर, ड्यूल चैनल ABS, सस्पेंशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम दिया गया है। इस बाइक में 4 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमे Urban, Rain, Sport, और Track शामिल है।
हर मोड राइडिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इंजन रिस्पॉन्स, ABS, और पावर डिलीवरी को एडजस्ट करता है। इसमें एडवांस कूलिंग और थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम है, जो बाइक को ज़्यादा गर्म होने से बचाता है और बेहतर परफॉर्मेंस देता है। चलिए, आपको टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 की कीमत और खासियत बताते हैं।
TVS Apache RTR 310 Price
TVS Apache RTR 310 की कीमत के बारे में बात की जाए तो ये बाइक की कीमत कलर ऑप्शन के साथ अलग अलग हो सकती है। जिसमे से इसके Arsenal Black (बिना क्विक शिफ्टर के) वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 2,42,990 रुपये है। वहीं, Arsenal Black वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 2,57,990 रुपये है। इसके टॉप मॉडल Fury Yellow की एक्स शोरूम प्राइस 2,63,990 रुपये है। इन कीमत के साथ ये बाइक लोगो को काफी पसंद आने वाली। है