Motorola का यह फोल्डिंग Smartphone है सबसे अलग आता है शानदार फीचर्स के साथ

Motorola razr 50: इन दिनों अगर आप भी कोई अच्छी कंपनी का फोल्डेबल फ्लिप स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो Motorola razr 50 आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। यह फोन डिज़ाइन और फंक्शनलिटी में काफी उन्नत है, और इसे खास तौर पर पिछले महीने ही फोल्डेबल फोन के शौकीनों के लिए पेश किया गया था जिसकी पहले सेल आज से शुरू हो गई है।

Motorola razr 50

Motorola razr 50 स्मार्टफोन की सेल में इसकी खरीदी पर पूरे 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट, नो कॉस्ट ईएमआई और अन्य ऑफर्स मिल रहे हैं। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो इसके फीचर्स के बारे में पता होना जरूरी है। आज का यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है। तो चलिए है जानते है Motorola razr 50 फ़ोन के फीचर्स और कैमरा क्वालिटी के बारे में…

Motorola razr 50 Design And Display

Motorola Razr 50 का डिज़ाइन क्लासिक फ्लिप फोन और मॉडर्न स्मार्टफोन का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। यह एक फोल्डेबल फोन है, जो छोटी फॉर्म फैक्टर में आकर आसानी से पॉकेट में फिट हो जाता है और जब खोलते हैं, तो एक बड़े स्मार्टफोन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें एक मुख्य फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले है, जो फोन को आधा करके बंद किया जा सकता है। फोन के बाहर एक दूसरी छोटी डिस्प्ले होती है, जो नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल और कैमरे की प्रीव्यू के रूप में काम करती है।

मोटोरोला के इस फ़ोन में ग्राहकों को 6.9 इंच का pOLED FHD+ एमोलेड प्राइमरी डिस्प्ले मिलता है। जो की 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आती है। साथ ही कवर डिस्प्ले के तौर पर 3.63 इंच का OLED FHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट, HDR10, 1,700 निट्स पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सेफ्टी के साथ आती है।

Motorola razr 50 Camera Quality

razr 50 फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाता है। जिसमें 64 MP का मुख्य कैमरा दिया गया है, जो f/1.7 अपर्चर के साथ आता है। यह कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) को भी सपोर्ट करता है। इसके साथ में 13 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है, जो f/2.2 अपर्चर और 120-डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू प्रदान करता है। और अगर सेल्फी लेना चाहते है तो इसके लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है।

Motorola razr 50 Features

मोटोरोला के इस फ़ोन में मिलने वाले अन्य फीचर्स के बारे में जाना जाये तो इसमें प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 7300X चिपसेट लगा हुआ है। जबकि ग्राफिक्स के लिए माली-G615 MC2 GPU है। RAM के लिए Motorola razr 50 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ है। डिवाइस Android 14 पर रन करता है, साथ ही 3 साल के OS और 4 साल के सुरक्षा अपडेट दिए जाएंगे। razr 50 5G में पानी और धूल से बचाव के लिए IPX8 रेटिंग दी गई है।

Motorola razr 50 Price And Discount Offfers

मोटोरोला कंपनी ने इस फ़ोन को 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज के साथ सामान्य कीमत में ₹64,999 में खरीद सकते है। वर्तमान में Moto razr 50 फ़ोन की खरीदी पर सेल चल रही है, जिसके चलते आप 10,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट पा सकते है। सतह ही आपको 5,000 रूपए का कूपन डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह आप कुल 15,000 रुपये की छूट पा सकते है। इन दोनों के लाभ के बाद इसे आप 49,999 रुपये में खरीद सकते है।