Royal को टक्कर देने आ गई Jawa 42 FJ बाइक हर कोई हो रहा दीवाना

Jawa 42 FJ Bike: जावा कंपनी की 42 बाइक के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे जो काफी पसंद की जाती है। अब कंपनी को और से 42 FJ बाइक को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है जो 42 बाइक का अपडेट वर्जन होगा। आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक को काफी पसंद किया जाने वाला है। अगर आप भी कोई नई बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे है तो इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।

Jawa 42 FJ Bike

Jawa 42 FJ को कंपनी ने 1.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत इससे अधिक होने वाली है। अगर आप भी अपने लिए अपडेटेड फीचर्स वाली कोई नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको अपकमिंग जावा 42 FJ बाइक के बारे में एक बार जरूर जानना चाहिए। यहाँ आपको इस बाइक के पावरफुल इंजन और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी मिलने वाली है।

Jawa 42 FJ Bike Engine And Power

जावा 42 FJ बाइक एक रेट्रो-स्टाइल मोटरसाइकिल है जो जावा मोटरसाइकिल्स द्वारा बनाई जाती है। यह बाइक क्लासिक डिज़ाइन के साथ एडवांस फीचर्स के साथ आती है। बात करे इसमें मिलने वाले इंजन के बारे में तो यह 334 सीसी का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन होने वाला है।

जो की 29.1hp की पावर और 29.6Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। और इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक में रेगुलर जावा 42 के मुकाबले स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच टेक्नोलॉजी दी गयी है, जिसकी मदद से यह इंजन तकरीबन 2hp ज्यादा पावर जेनरेट करता है। कुल मिलाकर युवा और पुराने बाइक प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय बाइक है।

Jawa 42 FJ Bike Features

Jawa 42 FJ Bike में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो यह अपने सेगमेंट की बाइक्स के मुलाबले काफी शानदार लुक देती है। सबसे पहले आपको फ्रंट में एलईडी लाइट्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और सिंगल-पॉड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाता है। साथ ही स्टील चेसिस का इस्तेमाल किया गया है जो 41 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर जैसे सस्पेंशन से लैस है।

अब इसके ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में जाने तो फ्रंट में 320 मिमी डिस्क ब्रेक और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। कुल 184 किलोग्राम वाली Jawa 42 FJ की सीट हाइट 790 मिमी तक है। और आपको इस बाइक में 178 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इस बाइक में डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को बतौर स्टैण्डर्ड शामिल किया गया है। जो की रेगुलगर जावा 42 के मुकाबले काफी अच्छा फीचर है।

Jawa 42 FJ Bike Price

जावा 42 FJ के इंजन पावर और फीचर्स के बारे में जानने के बाद इसकी कीमत की और ध्यान दिया जाये तो यह भारतीय मार्केट में 1.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ उपलब्ध है। और इसके सबसे टॉप वेरिएंट की कीमत 2.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इस कीमत के साथ आप इसे कुल पांच कलर में खरीद सकते है।

जिसमे ऑरोरा ग्रीन मैट, कॉस्मो ब्लू मैट, मिस्टिक कॉपर, डीप ब्लैक – रेड क्लैड और डीप ब्लैक – ब्लैक कैड शामिल हैं। भारतीय मार्केट में आने के बाद यह 350 सीसी सेग्मेंट की बाइक्स को टक्कर देगी। जिसमे रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350, टीवीएस रोनिन और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मॉडल शामिल हैं।