8GB रैम और 70W चार्जिंग के साथ जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है Infinix Zero Flip स्मार्टफोन

Infinix Zero Flip: इन दिनों ग्लोबल मार्केट में Infinix कंपनी का सबसे बेहतरीन फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। हां लेकिन, भारतीय मार्केट में अभी इस स्मार्टफोन को लॉन्च नहीं किया गया है। लेकिन अभी मिली जानकारी के मुताबिक Infinix Zero Flip स्मार्टफोन की भारतीय लॉन्च डेट से पर्दा उठ चुका है। आइए, आपको इस स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख और इसमें मिलने वाले स्पेसिफिकेशंस के बारे में।

Infinix Zero Flip

इंफीनिक्स की और से आने वाला यह Zero Flip स्मार्टफोन 17 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। इसकी डिज़ाइन के बारे में जाने तो फोन में क्लैमशेल फोल्डेबल डिज़ाइन है, जो इसे कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल बनाता है। इसकी चिकनी और चमकदार फिनिश इसके लुक को और भी खास बनाती है। फोल्ड करने पर यह बहुत ही सुविधाजनक आकार में आ जाता है, जिसे आसानी से जेब या छोटे बैग में रख सकते है।

Infinix Zero Flip Display And Battery

सबसे पहले बात करे इंफीनिक्स कंपनी के इस बेहतरीन स्मार्टफोन में दी जाने वाली डिस्प्ले की तो 6.9-इंच का FHD+ LTPO एमोलेड प्राइमरी डिस्प्ले है। जो की 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस के सपोर्ट के साथ आती है। वहीं, फ्रंट में 3.64-इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जो की 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन और 1100 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। और फ़ोन को पावर देने के लिए 4,720mAh की बैटरी मिलती है। जो की 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Infinix Zero Flip Camera

Infinix Zero Flip स्मार्टफोन लोगो को बेहतरीन फोटोस एक्सीपीरियंस देता है।इसमें मिलने वाले शानदार कैमरे की तो करे तो सबसे पहले 50MP का Samsung GN5 प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके बाद 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जाता है।

सेल्फी कैमरे के रूप में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो शानदार क्वालिटी के साथ सेल्फी ले सकते है। प्रोसेसर की बात करे तो फ़ोन में MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही फोन 8GB रैम और 512जीबी UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।

Infinix Zero Flip Price

इंफीनिक्स कंपनी का यह फ़ोन XOS 14.5 और एंड्राइड 14 के साथ मिलकर रन करता है। मिलने वाले अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करे तो Infinix Zero Flip में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, JBL डुअल स्पीकर, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 डुअल सिम 5G, 4G जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। अब बात करे इसकी कीमत के बारे में तो भारतीय मार्केट में इसकी कीमत लगभग 50,100 रुपये तक जा सकती है। हालांकि इसकी कीमत और भी कम होने का अनुमान है।