भारत की बजट फ्रेंडली बाइक Hero Splendor आ गयी धाकड़ फीचर्स और लुक के साथ

Hero Splendor+ XTEC 2.0: हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के बारे में तो आप जानते ही होंगे जो शानदार माइलेज, और बजट फ्रेंडली बाइक्स के ले जानी जाती है। इन दिनों Hero कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्पलेंडर का लेटेस्ट फीचर्स वाला नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है। Hero Splendor+ XTEC 2.0 में आपको एडवांस टेक्नोलॉजी और लेटेस्ट फीचर्स मिलने वाले है।

Hero Splendor+ XTEC 2.0

नई Hero Splendor+ XTEC 2.0 बाइक में हाई-इंटेंसिटी पोजिशन लैंप के साथ नए एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। इस बाइक में नया एच शेप सिग्नेचर टेललाइट दी गई है, इसके अलावा बाइक के डिजाइन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। अगर आप बढ़िया माइलेज वाली कोई बाइक खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। तो चलिए आपको बताते है इसके बारे में पूरी डिटेल।

Hero Splendor+ XTEC 2.0 Engine And Power

स्पलेंडर के नए वेरिएंट में 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है। इस बाइक में दी मोटर आइडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम के साथ आती है जो बढ़िया माइलेज का दावा करती है, हीरो स्प्लेंडर प्लस XTEC 2.0 का माइलेज लगभग 65-70 kmpl के आसपास है, जो इसे डेली कम्यूटर्स के लिए एक बहुत ही फ्यूल एफिशिएंट बाइक बनाता है। इस बाइक 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है साथ ही सर्विसिंग को भी अब 6000 किलोमीटर कर दिया है, इसका मतलब इस बाइक को खरीदने के बाद अब 6 हजार किलोमीटर पर सर्विसि करानी होगी।

Hero Splendor+ XTEC 2.0 Features

Hero Splendor+ XTEC 2.0 में आपको पुराने मॉडल के मुकाबले कई शानदार फीचर्स दिए गए है। इस नए वेरिएंट में इको-इंडीकेटर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है। इसके अलावा नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल में रियल टाइम माइलेज इंडीकेटर भी मिलता है, साथ ही XTEC डिजिटल कंसोल है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और SMS अलर्ट, RTMI (रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर) जैसी स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं। बाइक में आरामदायक सीटिंग पोजिशन और सस्पेंशन सिस्टम है, जो लंबी दूरी की यात्रा के दौरान आराम प्रदान करता है। बाइक का डिजाइन बहुत ही सिंपल और क्लासिक है। इसमें नए ग्राफिक्स और कलर ऑप्शन्स दिए गए हैं, जिससे यह आधुनिक लुक देती है।

Hero Splendor+ XTEC 2.0 Price

अगर आप एक भरोसेमंद, किफायती, और फीचर से भरपूर बाइक की तलाश में हैं, तो Hero Splendor Plus XTEC 2.0 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस बाइक को भारतीय मार्केट में अलग-अलग वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया है। आने वाले दिनों में अच्छे माइलेज के लिए अगर आप कोई बाइक लेना चाहते है तो 83 हजार रुपए की शुरुआती कीमत के साथ में आने वाली Hero Splendor Plus 2.0 बाइक सबसे खास होगी। इसे आप के नए मॉडल को तीन डुअल-टोन कलर्स में खरीदा जा सकता है, मैट ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस रेड।