Hero Mavrick 440: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Hero Mavrick 440 बाइक के बारे में, जो इन दिनों कई लोगो के दिलो पर राज कर रही है। अगर कोई एक तगड़े इंजन के साथ जबरजस्त लुक वाली स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहता है तो यह उसके लिए एक अच्छा विकल्प है। हीरो मैवरिक 440 एक रोमांचक बाइक है जिसे हीरो मोटोकॉर्प द्वारा पेश किया गया है।
Hero Mavrick 440
यह Hero Mavrick 440 विशेष रूप से पावरफुल परफॉर्मेंस और एडवेंचर-स्टाइल डिज़ाइन के लिए जानी जाती है। इसका नाम और डिज़ाइन एडवेंचर और ऑफ-रोडिंग राइडर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। हीरो कंपनी की और से डिस्क ब्रेक्स के साथ अच्छी मजबूती वाला ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जो तेज राइडिंग में भी सेफ्टी प्रदान करता है। तो आइये जानते है इसके बारे में कुछ खास जानकारी जो इसे खरीदने वालो के लिए जरूरी हो सकती है।
Hero Mavrick 440 Engine
Hero Mavrick 440 बाइक में दिए जाने वाले इंजन के बारे में जाने तो इसमें 440सीसी एयर/ऑयल-कूल्ड 2-वॉल्व सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है। जो 6000 RPM पर 27ps की पावर और 4000 RPM पर 36nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। हीरो मावरिक 440 में 13.5 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है साथ ही यह स्लिप और असिस्ट क्लच से लैस 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इसके बेस वेरिएंट का वजन 191 किलोग्राम, मिड और टॉप वेरिएंट का वजन 187 किलोग्राम है।
Hero Mavrick 440 Features
हीरो मोटोकॉर्प की सबसे लोकप्रिय इस Mavrick 440 स्पोर्ट्स बाइक में कंपनी में कई फीचर्स दिए है। जिसमे फुल डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें स्पीड, फ्यूल लेवल, गियर पोजिशन, और टेकोमीटर, ओडोमीटर व ट्रिपमीटर की जानकारी डिस्प्ले की जानकारी देख सकते है।
साथ ही इसमें डिस्टेंस-टू-एम्प्टी और रियल टाइम माइलेज की जानकारी भी डिस्प्ले पर देखि जा सकती है। इंस्ट्रूमेंट कंसोल में ब्लूटूथ और स्मार्टफोन के लिए ई-सिम बेस्ड कनेक्टिविटी भी मिलती है जिससे टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट, फोन बैटरी इंडिकेटर और रिमोट ट्रेकिंग जैसी 35 फीचर्स दिए गया है।
Hero Mavrick 440 Price
दोस्तों आप अगर हम बात करते हैं इस बाइक में मिलने वाली कीमत के बारे में तो, अगर आप Hero Mavrick 440 बाइक को भारतीय बाजार में लेने के लिए जाते हैं। तो इस बाइक का शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.99 लाख के आसपास देखने को मिल जाएगा।
जबकि बाइक का टॉप वैरियंट 2.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाता है। हीरो कंपनी ने इस बाइक को 5 कलर वेरिएंट में पेश किया है। जिससे यह भारतीय मार्केट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, जावा 42, होंडा एच’नेस सीबी350 और येज्दी रोडस्टर जैसी बाइक्स को टक्कर देती है। ज्यादा पावरफुल विकल्प के तौर पर ट्रायंफ स्पीड 400, हुस्कवरना विटपिलेन 250 और होंडा सीबी300आर मौजूद है।