Business Idea: 2 साल के भीतर 8 लाख से 10 लाख रूपये टर्नओवर वाला बिजनेस है ये

Business Idea: जैसे की आप जानते ही होंगे इन दिनों बढ़ती महंगाई के चलते प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले लोगो को काफी दिकत्तो का सामना करना पड़ता है। अगर आप अपनी नौकरी के साथ कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आज हम आपके लिए एक बिज़नेस आईडिया के बारे मे जानकारी लेकर आये है। जिसे आप कम लगत में शुरू कर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है।

Business Idea

हम बात करे रहे है वर्मी कंपोस्ट (Vermi-Compost) के बिजनेस के बारे में। देश में रासायनिक खादों के बढ़ते दुष्प्रभाव और लोगों में ऑर्गेनिक उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए वर्मी कंपोस्ट की डिमांड काफी बढ़ चुकी है। आप इसका फायदा उठाकर वर्मी कंपोस्ट का बिजनेस शुरू (Business Idea) कर सकते है। इसके लिए आपको किसी मशीन की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए आपके पास पशुओं का गोबर, केंचुए, पॉलिथीन शीट और धान की पराली (या अन्य घास) जैसी चीजे होनी चाहिए।

ऐसे शुरू करे बिज़नेस

वर्मी कंपोस्ट का बिजनेस शुरू शुरू करने के लिए आपको एक सूखी जगह चाहिए होगी, जहां पानी जमा न हो। और इस जगह को चारो और तार या अन्य किसी चीज से कवर करना होगा ताकि ताकि जानवर न आ सकें। इसके बाद उस जगह पर पॉलिथीन की लंबी शीट बिछाएं, फिर उस पर गोबर की परत लगाएं और फिर उस पर केंचुए बिखेर दे। इसके ऊपर फिर गोबर की परत डालें। ध्यान रखें, गोबर की ऊंचाई 1.5 फीट से ज्यादा न हो। इसके बाद इसे पराली से ढक दें और नमी बनाए रखें, दो महीनों में केंचुए गोबर को वर्मी कंपोस्ट में बदल देंगे।

वर्मी कंपोस्ट का बिजनेस शुरू करने के ले लागत

इस प्रकार का बिज़नेस शुरू (Business Idea) करने के लिए आपको अधिक निवेश करने की जरुरत नहीं होती है। इसे आप मात्र 50 हजार रुपये से भी शुरू कर सकते हैं। यहाँ आपको सबसे अधिक रूपए केंचुओं खरीदने के लिए ही लगता है, जो की 100 रुपये किलो तक मिलते हैं। एक बार केंचुए खरीदने के बाद आपको दोबारा फिर से केंचुए नहीं खरीदने पड़ेंगे, क्योंकि ये तेजी से बढ़ते हैं।

केवल तीन महीने के अंदर ही इनकी संख्या डबल हो जाती है। और इसके बाद गोबर तो आपको कहि से भी मिल जाएगा। आप पास की किसी भी डेरी फॉर्म से आसानी से ले सकते है। इसके लिए आपको कोई पैसे देने की जरुरत नहीं है लेकिन इसे लाने के लिए खर्च देना होगा।

ऐसे करे बिक्री

वर्मी कंपोस्ट की खाद बनने में करीब एक महीने का समय लगता है। एक महीने में आपकी खाद अच्छे से बनाकर तैयार हो जाती है, इसे आप ऑनलाइन से भी बेच सकते है। आपके बिज़नेस में तैयार वर्मी कंपोस्ट को किसान और नर्सरी वालो को भी बेच सकते है। बागों में भी अब कंपोस्‍ट खाद बहुत प्रयोग होने लगी है। अगर आप 20 बेड से अपने केंचुआ खाद का बिजनेस (Business Idea) शुरू करते हैं तो आपको 2 साल के भीतर 8 लाख से 10 लाख टर्नओवर वाला बिजनेस बन जाएगा।